Katras : सिजुआ क्षेत्र की तेतुलमारी कोलियरी में मंगलवार को खान सुरक्षा निदेशालय (डीजीएमएस) के निर्देशानुसार अमृत वर्ष के उपलक्ष्य में नारी सश्क्तीकरण को लेकर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बीसीसीएल महिलाकर्मी, स्कूली बच्चियों के स्वास्थ्य की जांच की गई. मौके पर डॉ पुष्पांजलि ने सभी की स्वास्थ्य जांच के उपरांत उचित परामर्श दिया. उन्होंने मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए कई उपाए बताए. मौके पर सिजुआ क्षेत्र के अपर महाप्रबंधक बी महतो, तेतुलमारी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी मो आलमगीर, संतोष कुमार चौधरी, कार्मिक प्रबंधक तारा सिंह, रमेश सिंह, नागेंद्र वर्मा इत्यादि उपस्थित थे. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-demand-to-increase-the-compassionate-compensation-amount-to-15-lakhs-for-the-remaining-oustees/">धनबाद
: शेष विस्थापितों की अनुकंपा मुआवज़ा राशि बढ़ाकर 15 लाख करने की मांग [wpse_comments_template]
धनबाद : शिविर में महिलाओं और बच्चियों की हुई स्वास्थ्य जांच

Leave a Comment