1 से 19 साल तक के बच्चों को खिलाई जाएगी एलबेंडाजोल की गोली
Dhanbad: राष्ट्रीय कृमि दिवस की तैयारी में गुरुवार 14 सितंबर को जिला स्तरीय प्राइवेट स्कूल की ओर से प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज के लेक्चरर हॉल में डीआरसीएचओ की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में जिले के एडीपीओ क्षेत्रीय शिक्षक, डीपीसी, डीपीएम, डीडीएम, संगनक, एनयूएचएम डीपीएम गौतम मौजूद थे. राष्ट्रीय कृमि दिवस 20 सितंबर को मनाया जाएगा. छूटे बच्चों के लिए मॉप अप राउंड चलाया जाएगा. कार्यक्रम के तहत जिले में 1 से 19 साल तक के बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी. स्वास्थ्य, शिक्षा एवं समाज कल्याण के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम होगा. सरकारी, निजी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्रों पर नि:शुल्क दवा दी जाएगी.
स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र में खिलाई जाएगी दवा
1 से 5 वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में दवा खिलाई जाएगी. 6 से 19 साल के बच्चों को उनके विद्यालय में दवा दी जाएगी. गैर पंजीकृत और स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों को भी आंगनबाड़ी केंद्र में ही दवा दी जाएगी. प्रशिक्षण में डॉ गौतम ने बताया कि खून की कमी में सुधार, बेहतर पोषण, सीखने की क्षमता में सुधार लाने में कृमि की दवा मदद करती है. डीआरसीएचओ ने बताया कि कृमि से बचने के लिए बच्चों के नाखून साफ व छोटे रखने चाहिए. हमेशा साफ पानी पीना चाहिए. खाना ढक कर रखना चाहिए. फल व सब्जियों को धोकर खाना चाहिए. हाथों को साबुन से धोना चाहिए. आस-पास सफाई रखनी जरुरी है. खुले में शौच नहीं करना चाहिए.