Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्या मामले में धनबाद मंडल कारा में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की तबीयत सोमवार 10 अप्रैल को अचानक बिगड़ गई. पूर्व विधायक के सीने में तेज दर्द उठा. स्थिति बिगड़ती देख जेल से पूर्व विधायक को एसएनएमएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी मेडिकल जांच की. पूर्व विधायक की तबीयत बिगड़ने की सूचना पाकर समर्थकों की भीड़ अस्पताल पहुंच गई. डॉक्टरों ने जांच के बाद पूर्व विधायक को बेहतर इलाज के लिये एडमिट कर लिया है. बताया जा रहा है कि सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने के बाद जेल प्रशासन चौकन्ना हुआ. इसके कुछ ही देर बाद पूर्व विधायक को धनबाद के एएनएमएमसीएच के इमरजेंसी में ले जाया गया.
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...