Dhanbad : पहला कदम विद्यालय के मूक एवं बधिर छात्रों को ऑनलाइन अध्ययन में सुविधा के लिए शनिवार 8 जनवरी को दिव्यांग बच्चों के विशेष स्कूल पहला कदम में भारत विकास विकलांग व्यास, पटना के महामंत्री विमल जैन ने हियरिंग एड प्रदान किया. पहला कदम विद्यालय के छोटे मूक एवं बधिर छात्रों को उनके घर जाकर हियरिंग एड दिया जाएगा, ताकि बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें
शिक्षक भी छात्रों को शिक्षा के साथ प्रशिक्षण तथा स्पीच थेरेपी भी कर सकेंगे. भारत विकास परिषद धनबाद शाखा के पूर्व अध्यक्ष योगेन्द्र तुलस्यान, अध्यक्ष संजय जैन, प्रदेश सचिव दीपक रुईया, सचिव किशन गोयल, वाइस प्रेसिडेंट सोमनाथ प्रुथी, दीपक गुप्ता, आर के सूद तथा राकेश कुमार ने बच्चों को हियरिंग एड दिया. संचालक अनीता अग्रवाल ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : पचास प्रतिशत क्षमता पर कोचिंग खोलने की अनुमति की मांग