Search

धनबाद : गर्मी ने बढ़ाया जलसंकट, चार लाख लोगों को नहीं मिला पानी

Dhanbad : गर्मी में धनबाद शहर की जलापूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है. हीरापुर, स्टीलगेट, बरमसिया, दहुआटांड़, भूदा व आसपास के इलाकों में शनिवार 26 मार्च को जलापूर्ति ठप रही. करीब चार लाख की आबाद को सप्‍लाई का पानी नहीं मिला. सुबह 7:30 बजे आने वाला नल 9:00 बजे तक नहीं आया, तो लोग परेशान हो उठे. दूर-दराज के चापाकलों से पानी लाकर काम चलाना पड़ा.

महिलाएं-बच्‍चे बाहर से पानी लाने को मजबूर

भूदा के राहुल शर्मा ने बताया कि विभाग ने डीप बोरिंग पर रोक लगा रखी है. वहीं दूसरी तरफ सुचारू ढंग से जलापूर्ति भी नहीं हो रही है. घरों की महिलाएं और बच्‍चे गर्मी में बाहर से पानी लाने मजबूर हैं. पड़ोस की सीता देवी भी पेयजल विभाग पर खूब बरसीं. कहा कि घर में 9 सदस्य हैं. 5 बच्चे और दो जवान बेटियां. पति प्राइवेट नौकरी में हैं. उनकी ड्यूटी सुबह 10:00 बजे से है. घर का नाश्‍ता-खाना छोड़कर पानी के जुगाड़ में लगना पड़ा.

ब्रेकडाउन से हुई समस्‍या : सुपरवाइजर

पीएचईडी के सुपरवाइजर धनंजय कुमार सिन्हा ने कहा कि शुक्रवार 25 मार्च को पाइपलाइन में ब्रेकडाउन के कारण शहर के कई हिस्सों में रविवार को जलापूर्ति बाधित रही. उन्होंने कहा कि गड़बड़ी दूर कर ली गई है. रविवार 27 मार्च से जलापूर्ति सुचारू ढंग से होगी. ">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=275297&action=edit">

यह भी पढ़ें: धनबाद: गर्मी से पहले परेशान कर रही बिजली, सात -आठ घंटे तक गायब [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp