Search

धनबाद: गर्मी, बरसात व ठंड साथ-साथ, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) धनबाद जिले में पिछले सप्ताह से मौसम का बदलाव एक साथ गर्मी, ठंड व बरसात का एहसास करा रहा है. दोपहर के पहले जहां हल्की धूप दिखती है, तो बाद में बारिश की बूंदाबांदी व तेज गर्जन मानसून का आभास दे रहा है. शाम होते ही तापमान में गिरावट की वजह से ठंड भी महसूस होने लगी है. लोग रात को कंबल ओढ़ कर सोने के लिए मजबूर हो गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक ऐसी ही स्थिति रहेगी. इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी की संभावना है.

  मैथन में 12.6, धनबाद में 6.2 मिमी बारिश

धनबाद जिले में रविवार की शाम को लगभग आधा घंटे तक जमकर बारिश हुई. जिले के लगभग सभी हिस्सों में देर रात कर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में मैथन में 12.6, मैथन डीवीसी में 11.4, पूर्वी टुंडी में 6.4, धनबाद शहर में 6.2, पपुनकी में 4.2, पुटकी डीवीसी में 4, पुटकी में 1.6 और पंचेत में 0.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

  राजस्थान से नागालैंड तक ट्रफ का असर

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पूर्वी राजस्थान में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन से नागालैंड तक एक ट्रफ़ बना हुआ है, जो उत्तर प्रदेश और बिहार से होकर गुजर रहा है. उसी का प्रभाव झारखंड के कुछ हिस्सों पर भी देखा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 22 मार्च तक राज्य के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी, गर्जन, वज्रपात और तेज़ हवाएं चलने के आसार बने हुए हैं. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-running-employees-demonstrated-under-the-banner-of-ecrku/">धनबाद:

ईसीआरकेयू के बैनर तले रनिंग कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp