Govindpur (Dhanbad) : धनबाद जिले के गोविंदपुर में मंगलवार को जीटी रोड पर महाजाम लग गया. कौवाबांध से रतनपुर तक लगे महाजाम में गाड़ियां करीब आठ घंटे तक रेंगती रहीं. लोग घंटों फंसे रहे. सबसे ज्यादा परेशानी इंटर व मैट्रिक की परीक्षा देने जाने वाले परीक्षार्थियों को झेलनी पड़ी. कई परीक्षार्थी सेँटर पर लेट से पहुंचे. जाम में धनबाद से पश्चिम बंगाल की ओर जा रहीं कई एंबुलेंस भी फंसी रहीं, जिससे मरीजों परेशानी झेलनी पड़ी. करीब 8 घंटे तक महाजाम लगा रहा. इस दौरान न तो ट्रैफिक पुलिस नजर आई, न ही प्रशासन का कोई जिम्मेदार नजर आया.
यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-tilka-majhis-sacrifice-in-the-freedom-struggle-inspires-struggle-babulal/">धनबाद
: आजादी की लड़ाई में तिलका माझी का बलिदान संघर्ष की प्रेरणा देता है- बाबूलाल
Leave a Comment