Search

धनबाद : डिक्की में रखा था हेलमेट, कट गया 1000 रुपए का चालान

ट्रैफिक पुलिस ने धनसार में चला सघन वाहन चेकिंग अभियान Dhanbad : धनबाद शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को धनसार चौक पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बिना हेलमेट के दोपहिया चलाने वाले चालकों, रॉन्ग साइड से गाड़ी चलाने वालों, ट्रिपल लोड, मोबाइल पर बात करते वाहन चलाने वालों और बिना वैध कागजात वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई. उन पर जुर्माना भी लगाया गया. वाहन चेकिंग करते समय एक ऐसा वाकया हुआ, जो वाहन चालकों के लिए सबक छोड़ गया. दो स्कूटी सवार एक महिला व एक पुरुष को सिर्फ इसलिए 1000 रुपए का चालान भरना पड़ा, क्योंकि उन्होंने हेलमेट पहनने की बजाय स्कूटी की डिक्की में रख छोड़ा था. जब पुलिस ने उन्हें रोककर चालान काटा, तो उन्होंने मिन्नतें करते हुए बताया कि हेलमेट तो उनके पास है पर डिक्की में रखा हुआ है. लेकिन नियम तो नियम होता है हेलमेट का उपयोग गाड़ी चलाते वक्त किया जाना चाहिए न कि सिर्फ रखने के लिए. सार्जेंट मेजर राकेश कुमार दुबे ने बताया कि यह चेकिंग अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा. नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हेलमेट केवल साथ रखना काफी नहीं है, बल्कि उसे पहनना अनिवार्य है. डिक्की में पड़ा हेलमेट सड़क हादसे से किसी की जान नहीं बचा सकता. यह भी पढ़ें : साहेबगंज:">https://lagatar.in/sahebganj-railway-police-arrested-three-people-with-fake-notes-worth-rs-4-12-lakh/">साहेबगंज:

रेल पुलिस ने 4.12 लाख के जाली नोट के साथ 3 लोगों को किया गिरफ्तार
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp