Dhanbad : धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड स्थित विवाह भवन सभागार में शुक्रवार 24 मार्च को भारतीय जनता युवा मोर्चा बरटांड़ मंडल कार्यसमिति की बैठक हुई. भाजपा के धनबाद जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि भाजयुमो कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं. आज सबसे ज्यादा युवा भारत में हैं. अब चीन और पाकिस्तान की हैसियत नहीं कि भारत की ओर आंख टेढ़ी करके देखें. लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार में राज्य में सबसे उपेक्षित युवा ही हैं. सरकार युवाओं को रोजगार व बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. लेकिन पूरा नहीं कर सकी. राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. विकास कार्य ठप हैं. जनता इस सरकार से निजात पाना चाहती है.भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमलेश सिंह ने वन बूथ टेन यूथ पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि भाजयुमो कार्यकर्ता राज्य सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध करेंगे. मानस प्रसून ने भी विचार रखे. इससे पूर्व मनोज यादव ने मंचासीन अतिथियों को अंग वस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. संचालन सरोज शुक्ला व धन्यवाद ज्ञापन अंबे चंद्रवंशी ने किया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=274598&action=edit">यह
भी पढ़ें : सीएम ने पार्वती मौत मामले की सीआईडी जांच का दिया आदेश [wpse_comments_template]
धनबाद : युवाओं को रोजगार देने में हेमंत सरकार विफल- चंद्रशेखर

Leave a Comment