Search

धनबाद : हेमंत सरकार का जाना तय, भाजपा को राज्यपाल के निर्णय का इंतजार- रघुवर

Sindri : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास 28 अगस्त को (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-case-on-2000-including-babloo-mahto-jagdish-rawani-jairam-of-massas-in-sindri-nuisance/">(Dhanbad)

जिले के सिंदरी पहुंचे. पर्जन्य बीएड कॉलेज, बलियापुर में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का लाइव प्रसारण सुना. इस दौरान मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. कहा कि इस सरकार का जाना तय. भाजपा को राज्यपाल के निर्णय का इंतजार है. हेमंत सोरेन ने सीएम रहते हुए निजी व्यसाय के लिए पद का दुरुपयोग किया है. अपने नाम से खनन पट्टा ले लिया. यह बड़ा अपराध है. उन्हें नैतिकता का परिचय देते हुए तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. लेकिन वे सरकार बचाने के लिए यूपीए विधायकों के साथ मौज-मस्ती करने में मशगूल हैं. रघुवर ने कहा कि हेमंत सोरेन को इतना भी ज्ञान नहीं है कि कोई भी मुख्यमंत्री, मंत्री या जनप्रतिनिधि सरकारी पट्टा नहीं ले सकता है. यदि राज्य का मुखिया ही सरकारी धौंस पर व्यवसाय करेगा, तो जनता का क्या होगा. सीएम और उनके परिवार के लोग झारखंड की खनिज संपदा बेच रहे हैं.

पर्जन्य बीएड कॉलेज बलियापुर में सुनी पीएम के मन की बात

पूर्व सीएम ने पर्जन्य बीएड कॉलेज के हॉल में पीएम के मन की बात के लाइव प्रसारण के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. कहा कि नरेंद्र मोदी विश्व के लोकप्रिय नेता हैं. वह डिजिटल इंडिया पर बेहतर सोच रखते हैं. इस दौरान पूर्व में प्रधानखंता अंडर पास निर्माण के दौरान मृत चार मजदूरों को मुआवजा की मांग को लेकर सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी ने उन्हें ज्ञापन सौंपा. मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, संजय झा, संतलाल प्रमाणिक, निताई रजवार, सुबोध सिंह, मंडल अध्यक्ष आशीष मुखर्जी, जिप सदस्य स्वाति कुमारी, मंटू रवानी, अरविंद पाठक आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-guide-children-through-latest-technology-and-research-srivastava/">धनबाद

: अद्यतन तकनीक व शोध के जरिए बच्चों का करें मार्गदर्शन : श्रीवास्तव [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp