Dhanbad : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने अपने ढाई साल के शासन में राज्य के जल, जंगल, जमीन का तिनका-तिनका सिंडिकेट और बिचौलियों को बेच दिया. धनबद की पहचान कोयला और खनिज संपदा है. यहां के कोयले से पूरा देश रोशन होता है. खनिजों को भी लुटवाया जा रहा है. दास 28 अगस्त को धनबाद (Dhanbad) जिले के गोविंदपुर में आयोजित प्रदेश भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे. कहा कि आज राज्य में जो राजनीतिक अस्थिरता है वह मुख्यमंत्री द्वारा खुद खरीदी गई है.
मीडिया से बातचीत में दुमका में 12वीं की छात्रा अंकिता की मौत पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा कि जब से हेमंत सोरेन की सरकार बनी है ऐसी घटनाएं लागातार घट रही हैं. इससे पहले भी कई आदिवासी महिलाएं व बच्चियां दरिंदगी की शिकार हो चुकी हैं. राज्य में अपराध लगातार बढ़ रहा है. ऐसे अयोग्य मुख्यमंत्री को एक मिनट भी गद्दी पर बने रहने का हक नहीं है. इसकी घोषणा भी चुनाव आयोग जल्द ही करने जा रहा है.
केंद्र सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाएं
उन्होंने कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की ओर से आदिवासियों के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार जानकारी दी. पीएम मोदी की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने की अपील की. कहा कि जनसंघ काल से ही भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर योग्य बनाने का कार्य करती रही है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : हेमंत सरकार का जाना तय, भाजपा को राज्यपाल के निर्णय का इंतजार- रघुवर