पिछड़े इलाकों में नहीं मिल रहा स्वच्छ पेयजल
उन्होंने बताया कि हेपिटाइटिस बी ज्यादातर दूषित पानी पीने की वजह से होता है. धनबाद के ग्रामीण क्षेत्रों और कोलियरी क्षेत्रों में अभी भी पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं है. यही वजह है कि इन इलाकों में सबसे ज्यादा हेपेटाइटिस बी के मरीज मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले जहां 45 वर्ष से अधिक उम्र के मरीज ज्यादा मिलते थे, अब 25 साल के युवा भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. इन लोगों को साफ पानी पीने की सलाह दी जाती है.देसी शराब का सेवन हो सकता है घातक
उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों में देसी अवैध शराब बनती है, जो शहर और कोलियरी क्षेत्र में पहुंच रही है. इस शराब में स्प्रिट की मात्रा जरूरत से ज्यादा होती है. ऐसी शराब के सेवन से लीवर में सूजन हो जाता है. 55 वर्षीय कतरास निवासी हेपेटाइटिस के मरीज हैं. उन्होंने बताया कि वह अत्यधिक शराब के सेवन से हेपेटाइटिस के मरीज बन गए.90 प्रतिशत लोग शराब पीने से हो रहे मरीज
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर यूके ओझा ने बताया कि सौ मरीजों में 90 शराब पीने की वजह से हेपेटाइटिस बीमारी की चपेट में आते हैं. इन मरीजों के खून के संपर्क में आने से दूसरे अन्य मरीज भी संक्रमित हो रहे हैं.ऐसे होते हैं हेपेटाइटिस के लक्षण
हेपेटाइटिस के लक्षण हैं, जॉन्डिस या पीलिया, पेशाब का रंग बदलना, बहुत अधिक थकान, उल्टी या जी मिचलाना, पेट दर्द और सूजन, खुजली, भूख नहीं लगना या कम लगना, अचानक से वजन कम हो जाना.इन बातों का रखें ख्याल
दूषित पानी पीने से बचें, शराब का सेवन नहीं करें, फल और सब्जियों को धोकर खाएं, वायरल संक्रमण होने पर ठीक से इलाज कराएं, वजन लगातार कम हो रहा है तो जांच कराएं. ऐसे फल और सब्जियां खाने की कोशिश करें जो विटामिन ए, सी, बी 6 और पोटेशियम से भरपूर हो. टमाटर, दूध, लाल शिमला मिर्च, केला, पालक, ब्रोकली, शकरकंद, कद्दू, स्ट्रॉबेरी, संतरा, खजूर, दूध और दही खाना ज्यादा फायदेमंद है. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-trees-have-to-be-planted-vasundhara-has-to-be-saved-pooja-ratnakar/">धनबाद:वृक्ष लगाना है, वसुंधरा को बचाना है : पूजा रत्नाकर [wpse_comments_template]

Leave a Comment