Jharia : बासुदेव कोलियरी जीनागोड़ा में बुधवार की सुबह 4 बजे कोयला लदा एक हाइवा पलट गया. हादासे में चालक व खलासी बाल-बाल बच गए. हाइवा 22 टन कोयला लेकर कुजामा कोलियरी से टाटा जामाडोबा जा रहा था. चालक संतोष कुमार ने बताया कि सामने से कोयला लोड दो बाइक आ रही थी. बाइक को बचाने के चक्कर में हाइवा का संतुलन बिगड़ गया और पलट गया. संयोग अच्छा था कि किसी को चोट नहीं लगी है.
[wpse_comments_template]