Search

धनबाद : हिमाचल प्रदेश के डीजीपी वर्मा ने जवानों को दिया मोबाइल टॉयलेट

Dhanbad :  हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डॉ अतुल वर्मा ने गुरुवार को धनबाद पुलिस केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत डॉ पीएन वर्मा फाउंडेशन के सौजन्य से मोबाइल टॉयलेट उपलब्ध कराया. उन्होंने जवानों की कठिनाईयों को देखते हुए एक मोबाइल टॉयलेट सहयोग के रूप में दिया ताकि विशेष परिस्थिति में बाहर ड्यूटी के दौरान किसी जवान को कठिनाई का सामना न करना पड़े. कहा कि जरूरत के मद्देनजर जल्द ही कई और मोबाइल टॉयलेट जवानों के लिए उपलब्ध कराये जाएंगे. डॉ अतुल वर्मा ने पुलिस जवानों को सेहतमंद रहने को कहा ताकि सभी जवान तत्परता के साथ जनता की सुरक्षा व सेवा कर सके. जवानों की सेहत को बेहतर बनाने की दिशा में पहल करते हुए ने डॉ पीएन वर्मा फाउंडेशन के सौजन्य पुलिस केंद्र में एक ओपन जिम बनाने की भी घोषणा की ताकि सभी जवान व्यायाम के जरिए खुद को फिट रख सके.मौके पर मौजूद एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने डॉ अतुल वर्मा का इस सहयोग के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि पुलिस जवानों की समस्याओं को देखते हुए सुविधा के लिए भविष्य में और भी बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी. कार्यक्रम में मौक़े पर ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, निवेदिता वर्मा, शैलेश सिंह, डीएसपी मुख्यालय संदीप गुप्ता, डीएसपी यातायात अरविंद सिंह, डीएसपी साइबर संजीव कुमार समेत कई पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/former-minister-op-lals-wife-passes-away/">धनबाद:

पूर्व मंत्री ओपी लाल की पत्नी का निधन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp