धनबाद: धनबाद – बोकारो मुख्य मार्ग के ब्रह्म बाबा मंदिर के पास हाईवा और ट्रेलर में भिड़ंत हो गई. दोनों वाहन के चालक इसमें बाल – बाल बच गए. हाईवा, बोकारो से धनबाद की ओर जा रहा था. आमने – सामने की भिडंत से क्षतिग्रस्त हाईवा वंहीं पर रुक गया. जिससे कुछ देर के लिए एक तरफ जाम के हालात बन गए.
यह भी पढ़ें : आग से 50 हजार का नुकसान
[wpse_comments_template]