Search

धनबाद : हाइवा एसोसिएशन ने बकाया भाड़ा की मांग को लेकर किया सड़क जाम

एमपीएल प्रबंधन पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
Nirsa : एमपीएल प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए हाइवा एसोसिएशन ने मंगलवार 22 अगस्त को सिंदरी मोड़ को घंटो जाम रखा. हाइवा एसोसिएशन के अध्यक्ष उज्वल तिवारी ने कहा कि विगत तीन महीने से हाइवा मालिकों ने भाड़ा बढ़ोतरी को लेकर लगातार आंदोलन किया. स्थानीय पुलिस और एसडीएम के साथ एमपील और हाइवा मालिकों के साथ एकरारनामा हुआ. जिसमें 11 प्रतिशत प्रतिशत भाड़ा बढ़ाये जाने पर सहमति बनी. हर महीने की पंद्रह से लेकर पचीस तारीख तक हाइवा का भाड़ा भुगतान करने की बात कही गई थी. लेकिन अभी तक मात्र तीन दिन का भाड़ा भुगतान किया गया. उन्होंने कहा कि हाइवा को लोडिंग भी नहीं दी जा रही है. बाहर के हाइवा को एक दिन में तीन ट्रिप लोडिंग दी जा रही है. यह">https://lagatar.in/dhanbad-decision-to-allot-60-shops-of-four-shopping-centers-built-in-belgadia/">यह

भी पढ़ें : धनबाद : बेलगड़िया में निर्मित चार शॉपिंग सेंटर की 60 दुकानों के अलॉटमेंट का निर्णय [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp