Dhanbad : जिले के टुंडु में साइलो और महेशपुर रेलवे साइडिंग का निर्माण हर देव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कर रही है. निर्माण कार्य में लगे हाइवा मालिकों ने मंगलवार 15 मार्च को बकाया पैसा मांगा तो कंपनी के लोगों ने हाथापाई की. कंपनी अधिकारी ने हाइवा में भी तोड़ फोड़ की और जान से मारने की धमकी दी. हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने कई हाइवा किराए पर लिया है. कुछ हाइवा मालिकों को पिछले छह महीने से कंपनी ने किराए का भुगतान नहीं किया है. मंगलवार 15 मार्च को कुछ हाइवा मालिक बकाया राशि के भुगतान के लिए कंपनी पहुंचे तो इंचार्ज रियाज कुरैशी हाइवा मालिकों के साथ उलझ गए. दबंगई दिखाते हुए रियाज ने लोहे की रड से हाइवा के शीशे तोड़ डाले. कंपनी के सामने से हाइवा नहीं हटाने पर वाहन में आग लगाने की धमकी दी. उन्होंने हाइवा मालिको से हाथापाई की और मीडिया के सामने ही जान मारने की धमकी भी दी. रियाज ने हाइवा मालिकों को धमकाते हुए कहा कि तुम्हारी सांसें हम छीन लेंगे. हाईवा मालिकों का कहना है कि 1 अप्रैल 2021 से हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड में वाहन लिया गया था. परंतु पिछले 6- 7 महीनों के पेमेंट के लिए कंपनी ढुलमुल रवैया अपना रही है. मंगलवार को तीनों मालिक वाहन के साथ बकाया राशि मांगन पहुंचे थे. तीन वाहन मालिकों का करीब 20 लाख रुपये बकाया है. इस मामले पर वार्ता भी हुई, लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ा. जब वाहन मालिक पहुंचे तो रियाज कुरैशी ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. हाईवा के शीशे भी तोड़ दिए. जान मारने की धमकी भी दी. इधर कंपनी के इंचार्ज रियाज कुरैशी का कहना है कि शाम को पैसे का भुगतान कर देने की बात हुई थी. उसके बावजूद हाइवा मालिकों ने कंपनी के गेट को जाम कर दिया, यह कहीं से उचित नहीं है. अगर हाइवा मालिक कम्पनी का काम बाधित करते हैं तो परिणाम बुरा होगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-ssp-distributed-helmets-and-jackets-among-traffic-personnel/">धनबाद
: एसएसपी ने ट्रैफिक जवानों के बीच बांटे हेलमेट और जैकेट [wpse_comments_template]
धनबाद : हाइवा मालिकों ने मांगा बकाया पैसा तो कंपनी के अधिकारी ने की हाथापाई

Leave a Comment