Search

धनबाद : होली मिलन पार्टी की चर्चा के लिए नहीं : राज सिन्हा

Dhanbad : कोयलांचल के विभिन्न क्षेत्रों में नेता व कार्यकर्ता होली मिलन समारोह में एक दूसरे को अबीर, गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. दो वर्षो तक लगातार कोरोना संक्रमण के कारण होली मिलन समारोह पर रोक लगी हुई थी. नेताओ का संपर्क कार्यकर्तों से नहीं हो पा रहा था. परंतु इस होली मिलन समारोह की धूम मची हुई है. राजनीतिक नेता भी दलीय सीमा लांघ कर इन मिलन समारोहों में एक दूसरे के गले मिल रहे हैं. धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा ने लगातार संवादाता से खास बातचीत में कहा कि मिलन समारोह में पार्टी के मुद्दे पर कोई बात नहीं होती है, सिर्फ होली मनाई जाती है. होली भाई चारे का त्योहार है. इस दिन लोग गिले शिकवे भूल कर एक दूसरे को रंग, गुलाल लगाते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं.

होली में दुश्मन को भी गले लगा लेते हैं : ब्रजेन्द्र सिंह

  [caption id="attachment_270002" align="aligncenter" width="259"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/brajendra-president-259x300.jpeg"

alt="" width="259" height="300" /> ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष[/caption] कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने भी कहा कि होली मिलन समारोह में सिर्फ एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी जाती है. उन्होंने कहा कि होली ऐसा त्योहार है, जिसमें लोग दुश्मन से भी गले मिल लेते हैं. उन्होंने धनबाद वासियों को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी. कहा कि कोरोना संक्रमण के 2 वर्ष बाद अब खुल कर होली मनाने का मौका मिला है, जिसे धनबाद की जनता धूम धाम से मनाए. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-holi-meeting-took-place-in-the-residential-office-of-mla-arpana-sen/">निरसा

: विधायक अर्पणा सेन के आवासीय कार्यालय में हुआ होली मिलन [wpse_comments_template]        

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp