होली में दुश्मन को भी गले लगा लेते हैं : ब्रजेन्द्र सिंह
[caption id="attachment_270002" align="aligncenter" width="259"]alt="" width="259" height="300" /> ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष[/caption] कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने भी कहा कि होली मिलन समारोह में सिर्फ एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी जाती है. उन्होंने कहा कि होली ऐसा त्योहार है, जिसमें लोग दुश्मन से भी गले मिल लेते हैं. उन्होंने धनबाद वासियों को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी. कहा कि कोरोना संक्रमण के 2 वर्ष बाद अब खुल कर होली मनाने का मौका मिला है, जिसे धनबाद की जनता धूम धाम से मनाए. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-holi-meeting-took-place-in-the-residential-office-of-mla-arpana-sen/">निरसा
: विधायक अर्पणा सेन के आवासीय कार्यालय में हुआ होली मिलन [wpse_comments_template]

Leave a Comment