Search

धनबाद : कुसुंडा में हॉलपैक में लगी आग, चालक ने कूद कर बचायी जान

Dhanbad : बीसीसीएल कुसुंडा एरिया के अंतर्गत ऐना आरके आउटसोर्सिंग में ओबी लदे हॉलपैक में अचानक आग लग गयी. आग इंजन के अगले हिस्से में लगी थी. चालक अमिताभ कुमार रवानी ने कूदकर अपनी जान बचायी. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हॉलपैक में आग लगने की सूचना पर परियोजना में हड़कंप मच गया. कर्मियों ने सीजफायर व पानी से आग बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन सफल नहीं हो सके और हॉलपैक पूरी तरह जल गया. बताया गया कि हॉलपैक में ओबी लोड कर चालक उसे डंप पर गिराने के लिए जा रहा था. ऐना कोलियरी प्रबंधक ललन कुमार ने बताया घटना में कोई कर्मी हताहत नहीं हुआ है. यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pradhan-mantri-awas-yojana-urban-new-initiative-towards-affordable-housing/">प्रधानमंत्री

आवास योजना शहरी : किफायती आवासों की दिशा में नयी पहल
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp