Dhanbad : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने धनबाद और बोकारो में संचालित अंगीभूत बीएड कॉलेजों में मानदेय पर बहाल बीएड शिक्षकों को दीपावली का उपहार दिया है. विवि ने उनके मानदेय में एकमुश्त 17 हजार रुपए की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. मानदेय 40 हजार रुपया प्रतिमाह से बढ़ाकर 57 हजार रुपया कर दिया गया है. इस पर वित्त विभाग ने अपनी मुहर लगा दी है. शिक्षकों को एक अगस्त 2022 से बढ़ा हुआ मानेदय मिलेगा. इसका लाभ धनबाद जिले के एसएसएलएनटी महिला कॉलेज व आरएसपी कॉलेज तथा बोकारो के बीएस सिटी कॉलेज को मिलाकर लगभग 30 शिक्षकों मिलेगा. इधर, प्राइवेट बीएड कॉलेजों के शिक्षकों ने भी विवि से बढ़ा हुआ वेतनमान देने की मांग की है. यह भी पढ़ें : धनबाद-डिहरी">https://lagatar.in/dhanbad-dehri-on-sone-intercity-express-canceled-on-22-october/">धनबाद-डिहरी
ऑन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस 22 अक्टूबर को रद्द [wpse_comments_template]
धनबाद : बीबीएमकेयू के बीएड शिक्षकों का मानदेय 17 हज़ार रुपए बढ़ा

Leave a Comment