Dhanbad : सांसद आवास पर शनिवार की देर शाम फरियाद सुनाने गई जनता के साथ सांसद के समर्थकों के द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. शनिवार को रेलवे के अधिकारियों द्वारा रेलवे के क्वाटर में हुए अवैध कब्जा को मुक्त कराया गया था. बेघर हुए लोग सांसद के पास फरियाद लेकर पहुंचे थे. लेकिन समर्थकों के द्वारा उनके साथ मारपीट की गयी. जिसे लोगों में काफी आक्रोश है.
इसे भी पढ़ें –स्पीकर रवींद्रनाथ महतो और लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत कोरोना पॉजिटिव
अवैध कब्जा कर रह रहे लोगों को हटाया गया
बता दे कि धनबाद रेल मंडल के आई डब्लू मनीष कुमार ने शनिवार को धनबाद के डायमंड क्रॉसिंग के रेलवे क्वाटर को कब्जा मुक्त कराने के लिए भारी संख्या में आरपीएफ पुलिस बल को लेकर पहुंची. और अवैध रूप से क्वाटर में रह रहे लोगों को वहा से बाहर निकाला. कब्जा धारियों से क्वाटर को मुक्त कराया और क्वाटर को शील कर दिया गया. रेलवे की इस कार्रवाई से लोगों मे काफी आक्रोश था. लेकिन भारी संख्या में पुलिस बल को देख कब्जाधारी क्वाटर छोड़ने पर मजबूर हो गये थे .
इसे भी पढ़ें –बेरमो: नहीं मिला गरीब को घर, मृत्यु के बाद परिवार को सरकार से आस
अधिकारी से लोगों ने मांगा समय
कब्जाधारियों बताया कि उन्होने रेलवे के अधिकारी से क्वाटर खाली करने के लिए समय मांगी थी. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. उन्हे जबरन क्वाटर से बाहर निकाला गया और क्वाटर को सील किया गया.
इसे भी पढ़ें –रांची: रेलवे बुकिंग काउंटर से टिकट दलाल धराया
समर्थकों द्वारा लोगों को मारा गया
क्वाटर सील होने के बाद बेघर हुए लोग अपनी फरियाद को लेकर धनबाद के सांसद पी एन सिंह से मिलने उनके आवास धनसार स्थित पहुंचे. लेकिन फरियादियों की फरियाद सुनने के बजाय सांसद के समर्थकों द्वारा उनकी पिटाई कर दी गई.
इसे भी पढ़ें –बेरमो: दो युवक के लापता होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने 4 घंटे तक सड़क रखा जाम
पुलिस करा रही मामले को शांत
वही बेघर होने और सांसद के समर्थकों द्वारा पिटाई के बाद लोगों मे काफी आक्रोश है. महिला और पुरुष इस मामले को लेकर थाने में शिकायत करने की बात कर रहे है. फिलहाल धनसार पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी है.
इसे भी पढ़ें –चाईबासा: उपायुक्त ने नोवामुंडी प्रखंड के वन ग्रामों का किया दौरा. पहुंचे ग्रामीणों के बीच