Search

धनबाद : कार और ऑटो की भीषण टक्कर, एक की मौत, छह घायल

Dhanbad :   शहर के सदर थाना क्षेत्र के राजेंद्र सरोवर पार्क के समीप रविवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

 

मृतक की पहचान 55 वर्षीय कृष्णा कुमार महतो के रूप में हुई है, जो लेबर कोर्ट में कार्यरत थे. घायलों में धीरज कुमार, रंभा देवी, निकिता, संतोष, धनंजय कुमार और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं.

 

Uploaded Image

धनबाद स्टेशन से अपने घर जा रहे थे ऑटो सवार लोग

 

जानकारी के अनुसार, ऑटो में सवार सभी लोग रांची से धनबाद स्टेशन पहुंचे थे. यहां से ऑटो से मंडल बस्ती स्थित अपने किराए के आवास जा रहे थे. तभी राजेंद्र सरोवर पार्क के समीप यह हादसा हो गया. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.

 

इस हादसे में ऑटो चालक को गंभीर चोटें आयी हैं, जिसे इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. वहीं अन्य घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया.

 

घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और आगे की जांच शुरू कर दी है.

 

Uploaded Image

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार ऑटो ने कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार अनियंत्रित होकर राजेंद्र सरोवर पार्क की रेलिंग से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार और ऑटो दोनों का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद इलाके में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गयी. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp