Search

धनबाद  :  बाइक रेसिंग के दौरान भीषण हादसा, 8 युवक घायल, 4 की हालत नाजुक

Dhanbad:   शहर के पॉश इलाके लुबी सर्कुलर रोड (एलसी रोड) पर शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार का जुनून भारी पड़ गया. बाइक रेसिंग के दौरान तीन मोटरसाइकिलों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में कुल 8 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें 4 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

 

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी युवक आपस में दोस्त थे. सभी सिटी सेंटर चौपाटी से नाश्ता करने के बाद रणधीर वर्मा चौक की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान 4–5 बाइक सवार युवक एलसी रोड पर आपस में रेस लगाने लगे.

 

तभी बी.एस.एस. कॉलेज के समीप अचानक दो बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गईं. उन्हें बचाने के चक्कर में पीछे से आ रही तीसरी बाइक भी हादसे का शिकार हो गई.

 

घायल युवकों की पहचान हीरापुर झरनापाड़ा के छोटू यादव, पप्पू यादव, सोनू यादव , पुलिस लाइन क्षेत्र के लव कुमार रवानी, राजा तिवारी, सौरव यादव व शिव शंकर साव (धैया), नीरज कुमार (बेकारबांध) के रूप में हुई है.

 

 

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को एसएनएमएमसीएच अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल सोनू यादव, पप्पू यादव, छोटू यादव और सौरव यादव को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया. लेकिन परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए हैं.

 

 

इधर घटना की सूचना मिलते ही धनबाद पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनास्थल से एक रेसर बाइक समेत दो मोटरसाइकिलें जब्त कर ली. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp