हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी का काम कराया ठप
आक्रोशित लोगों ने हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के काम को बंद कर दिया है. सूचना पाकर जोगता थाना की पुलिस भी पहुंच गई है. इसके पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं. बावजूद बीसीसीएल प्रबंधन उन्हें दूसरे सुरक्षित स्थान पर बसाने का काम नहीं कर रहा है. स्थानीय चन्दन सिंह ने कहा कि आज उनका रसोई घर अचानक अहले सुबह जमींदोज हो गया, जिसके विरोध में आउटसोर्सिंग कम्पनी का काम बंद किया है. उन्होंने नुकसान की भरपाई की मांग की है. पीड़ित की पत्नी ने कहा कि अहले सुबह अचानक आवाज आने लगी. दीवारों में दरार पड़ती देखी. हड़बड़ाकर पति, बच्चों को उठाकर घर से बाहर निकली. देखते ही देखते घर जमीन में समा गया.घटना के लिए कंपनी जिम्मेदार नहीं : इनचार्ज
हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के इनचार्ज हरिहर चौहान ने कहा कि भूधंसान क्षेत्र से कंपनी का कार्य स्थल 700 मीटर दूर है. इस मामले में कंपनी की कोई जिम्मेदारी नहीं है. टारगेट कर कंपनी को बंद किया गया है. बस्ती के लोगों का कहना है कि बीसीसीएल क्षेत्र में रहने वाले लोग मौत के साये में रहने को विवश हैं. आग, गैस भूधंसान के बावजूद लोगों को सुरक्षित स्थान में बसाने की दिशा में बीसीसीएल कोई काम नहीं कर रहा है. लोगों की जिंदगी कभी भी मौत के गाल में समा सकती है. यह भी पढ़ें : सिंदरी:">https://lagatar.in/sindri-candle-march-out-with-the-slogan-asmit-akash-ko-nyay-do/">सिंदरी:‘अस्मित आकाश को न्याय दो’ नारे के साथ निकला कैंडल मार्च [wpse_comments_template]

Leave a Comment