Search

धनबाद : हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की से गूंजे घर-मंदिर

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/5-pairs-of-trains-including-secunderabad-darbhanga-express-running-through-dhanbad-canceled-till-30/">(Dhanbad)

शहर और आसपास के क्षेत्रों में 19 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई. वातावरण हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के जयकारों से गुंजित रहा. इस विशेष अवसर पर राधा-कृष्णा मंदिरों की भव्य सजावट कर पूजा-अर्चना की गई. लड्डू-गोपाल की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. कोरोना की वजह से दो साल बाद हुए सामूहिक आयोजन को लेकर भक्तों में विशेष उत्साह देखा गया. हीरापुर हरि मंदिर, त्रिमूर्ति मंदिर, भुईंफोड़ मंदिर, खड़ेश्वरी मंदिर, सर्वेश्वरी मंदिर, आरपीएफ 10 बटालियन शिव मंदिर, धनसार लक्ष्मी नारायण मंदिर सहित अन्य मंदिरों में विशेष आयोजन हुए.

धनबाद क्लब में आईआईटी के छात्रों ने रचाया महारास

इस्कॉन की ओर से धनबाद कल्ब में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भव्य तरीके से मनाई गई. स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. रॉक-शो मुख्य आकर्षण रहा. शाम 6 से रात 12 बजे तक विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. आईआईटी धनबाद के विद्यार्थियों ने भगवान श्रीकृष्ण की मोहक लीलाओं पर आधारित नाटक की प्रस्तुति दी. हरिनाम संकीर्तन से वातावरण गुंजायमान रहा. आधी रात को भगवान के जन्म लेते ही भक्त झूम उठे. पूजन-अनुष्ठान इस्कॉन मंदिर कोलकाता से आए पुजारियों की टीम ने संपन्न कराए.

कोयला नगर में भगवान को लगा 56 भोग

इस्कॉन कुसुम विहार की ओर से कोयला नगर सामुदायिक भवन में  जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. यहां भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली. कार्यक्रम की शुरुआत रुक्मिणी मंगलम कथा से हुई. अभिषेक के बाद भगवान को 56 भोग लगाया गया. नृत्य, ड्रामा का लागों ने खूब आनंद लिया. कार्यक्रम में धनबाद के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र व दिल्ली के बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. पूजन के बाद विशेष प्रसाद का वितरण किया गया.

शक्ति मंदिर में कान्हा को पालना में झुलाया गया

शक्ति मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव की आकर्षक झांकी निकाली गई. मंदिर को एलईडी लाइट और फूलों से सजाया गया था. भगवान आकर्षक पालकी में झुलाया गया. मनोज सेन एंड पार्टी ने रात 10 बजे से भजनों की गंगा बहाई. माखन-मिसरी लुटाकर भक्तों ने एक-दूसरे को कृष्णजन्म की बधाई दी.

लक्ष्मी नारायण मंदिर धनसार में लगा मेला

धनसार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में मेला का आयोजन किया. कृष्ण लीलाओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. जन्मोत्सव में भक्तों की भारी भीड़ रही. भगवान को छप्पन भोग अर्पित कर भक्तों के बीच वितरित किया गया. 20 अगस्त को मंदिर में नंदोत्सव मनाया जाएगा.

पहला कदम स्कूल में दिव्यांग बच्चों ने दी प्रस्तुति

[caption id="attachment_393637" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/pahela-300x201.jpg"

alt="" width="300" height="201" /> राधा कृष्ण के वेश में पहला कदम स्कूल के बच्चे[/caption] जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों के स्कूल पहला कदम में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि समाजसेवी उर्मिला डोकानिया व दिल्ली पब्लिक स्कूल की कीर्ति किरण ने कार्यक्रम की शुरुआत की. स्कूल के दिव्यांग बच्चों के बीच राधा-कृष्ण फैंसी ड्रेस व दही हांडी प्रतियोगिता हुई. राधा-कृष्ण बने बच्चों ने मटकी फोड़ी. अतिथियों ने बच्चों के साथ केक काटकर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की खुशियां मनाई. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-dont-go-to-public-places-without-mask-avoid-crowd-civil-surgeon/">धनबाद

: बिना मास्क सार्वजनिक स्थानों पर न जाएं, भीड़ से बचें- सिविल सर्जन [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp