चीफ मोहन भागवत ने फिर कहा, हर भारतीय हिंदू है, मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं
करंट लगने से एक बच्चे की मौत
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के समय सभी लोग अपने घर में सो रहे थे. अचानक तेज आवाज के साथ एचटी तार टूटकर गिर गयी. बारिश होने के कारण करंट पूरे घर में दौड़ गया. घर में रह रहे लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों ने पहले बिजली विभाग को फोन कर बिजली कटवायी. बिजली कटते ही लोग घर के अंदर पहुंचे. जहां सभी लोग घायल अवस्था में पड़े हुए थे. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक बच्चे की मौत हो गयी. इसे भी पढ़ें -बांका">https://lagatar.in/banka-bolero-tramples-on-the-chief-returning-after-campaigning-family-members-expressed-fear-of-murder/">बांका: चुनाव प्रचार कर लौट रहे मुखिया को बोलेरो ने रौंदा, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तार को हटाने की मांग कई बार की जा चुकी है. लेकिन बिजली विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, जिस कारण यह हादसा हुआ है. जिसमें एक बच्चे की जान चली गयी है. इसे भी पढ़ें -Bigg">https://lagatar.in/game-over-in-bigg-boss-ott-all-connections-broken-5-contestants-nominated/">BiggBoss OTT में पलटा गेम, सभी कनेक्शन टूटे, 5 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट [wpse_comments_template]
Leave a Comment