Sindri : आबकारी विभाग की टीम ने धनबाद (Dhanbad) जिले के बलियापुर बाजार के तीन होटलों में 6 सितंबर को ताबड़तोड़ छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब जब्त की. दो लागों को गिरफ्तार भी किया है. टीम ने सिंदरी रोड के बगल स्थित प्रियंका होटल, कल्याणी होटल व ठाकुर होटल में छापामारी कर शराब की बोतलें बरामद की. इस दौरान ठाकुर होटल से 2, प्रियंका होटल व कल्याणी होटल से 1-1 कर्मी को पकड़कर अपने साथ ले गई. हालांकि कुछ देर बाद दो लोगों को छोड़ दिया.
बताते चलें कि बलियापुर के विभिन्न होटलों में अवैध अंग्रेजी व देसी शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है. अंग्रेजी शराब की आड़ में ग्राहकों को नकली शराब परोसी जा रही है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : अब कोर्ट के फैसले के बाद ही साकार हो सकेगा शहर में एक और डीपीएस का सपना
[wpse_comments_template]