Katras : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=317251&action=edit">(Dhanbad)
जिले की मुराईडीह कोलियरी में चाल धंसने और अवैध खनन मामले में बाघमारा सीओ कमलकिशोर सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. आरटीआई कार्यकर्ता अरविंद सिन्हा की शिकायत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने धनबाद के एसएसपी को मामले की जांच कर 8 सप्ताह में जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. अरविंद सिन्हा ने आयोग से बाघमारा सीओ व अन्य के खिलाफ झूठे मुकदमे में फंसाने, ब्लैकमेलर कहने, लोगों को एफआईआर के लिए उकसाने व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने शिकायत की है. इस मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी डीएसपी वन अमर कुमार पाण्डेय को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है. इसके पहले अवैध कोयला खनन व मुराईडीह में चाल धंसने के मामले में भी आरटीआई कार्यकर्ता ने सीओ के खिलाफ आयोग से शिकायत की थी. आयोग ने इस मामले में धनबाद के डीसी व एसएसपी से रिपोर्ट तलब की है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=317315&action=edit">धनबाद
: गैंगस्टर प्रिंस खान को निपटाने में जुटी एटीएस, 12 गुर्गों को उठाया [wpse_comments_template]
धनबाद : मानवाधिकार ने बाघमारा सीओ के खिलाफ एक और मामले में दिया जांच का आदेश

Leave a Comment