Search

धनबाद : ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स ने एसएनएमएमसीएच में किया रक्‍तदान

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=301632&action=edit">(Dhanbad)

शहर की सामाजिक संस्‍था ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स के दो सदस्‍यों ने 2 मई को एसएनएमएमसीएच, धनबाद के ब्‍लड बैंक में रक्‍तदान किया. इस खून से जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकेगी. रक्‍तदान करने वालों में संस्‍था के केंद्रीय सदस्य जीत दत्ता उर्फ पिकलू व सक्रिय सदस्य भरत मंडल शामिल हैं. कोरोना काल में मरीजों को खून की हुई दिक्‍कतों को देखते हुए ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल ने 2 अक्टूबर 2020 को गांधी जयंती पर हर महीने की दो तारीख को दो यूनिट रक्‍तदान का संकल्प लिया था. तब से संस्‍था के अलग-अलग दो सदस्‍य अपना खून दान देकर इस संकल्‍प को पूरा कर रहे हैं. अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल ने कहा कि संस्‍था रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक भी कर रही. ताकि अधिक से अधिक लोग रक्‍तदान के लिए आगे आएं. उन्‍होंने रक्तदाताओं के प्रति आभार जताया. मौके पर संस्‍था के कोषाध्यक्ष आकाश मंडल, सदस्य अजय मंडल,  टेकनि‍सि‍यन संजीव तुरी,  मुकेश गोप, शिवप्रसाद महतो आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=301600&action=edit">

धनबाद: अब चिरकुंडा के व्यवसायी को हत्या की धमकी, लगाई सुरक्षा की गुहार [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp