Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) पार्क क्लिनिक हीरापुर में इलाजरत भेलाटांड़ निवासी पार्वती देवी को तत्काल ऑपरेशन में 2 यूनिट रक्त की ज़रूरत पड़ गई. बेटा मीठु हेंब्रम की सूचना पर ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल पहुंचे. उन्होंने शहीद निर्मल महतो मेमोरियल कॉलेज हॉस्पिटल ब्लड बैंक में ह्यूमैनिटी टीम की ओर से दान किये गए रक्त दिला कर मदद की. एसएनएमएमसीएच में ही इलाजरत बलियापुर बादरचुवा, निवासी रीता कुमारी को डिलीवरी के दौरान तुरंत 2 यूनिट A+ रक्त की ज़रूरत हुई. कोई रक्तदाता नहीं मिलने पर ह्यूमैनिटी टीम के सक्रिय सदस्य रोहित कुमार सिंह एवं मीठु हेंब्रम ने रक्तदान कर महिला की जान बचाई. इस मौके पर ह्यूमेनिटी">https://m.facebook.com/humanitygroupindia/posts/844304043072116">ह्यूमेनिटी
हेल्पिंग हैंड्स टीम के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष के अलावा टेक्नीशियन अशोक शर्मा, विकास मंडल, अमृत दास, राजू महतो एवं अन्य मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-raj-ranjan-singh-became-the-president-of-nsui-pk-roy-college-committee/">धनबाद:
एनएसयूआई पीके रॉय कॉलेज कमेटी के अध्यक्ष बने राज रंजन सिंह [wpse_comments_template]
धनबाद: ह्युमेनिटी हेल्पिंग टीम ने ज़रूरतमंद को रक्तदान कर बचाई जान

Leave a Comment