Search

धनबाद: चुनौतियों के बीच हर्ल के नए प्रबंध निदेशक एससी मुद्गेरिकर ने पदभार संभाला

Sindri : सिंदरी (Sindri) हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) के प्रबंध निदेशक एके गुप्ता के इस्तीफा देने के बाद उनके स्थान पर श्रीनिवासन सी मुद्गेरिकर को हर्ल का नया प्रबंध निदेशक बनाया गया है. उन्होंने विगत बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया है. हालांकि श्री गुप्ता ने किन कारणों से अपने पद से इस्तीफा दिया, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है. बताया जाता है कि पिछले दिनों केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक सचिव ने गोरखपुर, बरौनी एवं सिंदरी हर्ल उर्वरक संयंत्र का दौरा किया था. उसी दौरान निर्माण कार्य की शिथिलता को लेकर उन्होंने तत्कालीन एमडी एके गुप्ता पर नाराजगी जताई थी. इस कारण एके गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया. मिली जानकारी के अनुसार हर्ल के नए प्रबंध निदेशक एससी मुद्गेरिकर राष्ट्रीय केमिकल एवं फर्टिलाइजर लिमिटेड के चेयरमैन रह चुके हैं. इसके अलावा उन्हें 2019 में आरसीएफ का चेयरमैन बनाया गया था. उनके पास सप्लाई चेन मैनेजमेंट का अनुभव है. चुनौती भरी परिस्थितियों में श्री मुद्गेरिकर ने हर्ल सिंदरी में एमडी के रूप में पदभार संभाला है. इन पर जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने और उत्पादन शुरु करने की जिम्मेदारी होगी. हर्ल सिंदरी परियोजना के ग्रुप जीएम कामेश्वर झा ने बताया कि हर्ल के एमडी एके गुप्ता का इस्तीफा रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय द्वारा स्वीकार कर लिया गया है. उनके स्थान पर एमडी के रूप में श्री मुद्गेरिकर की नियुक्ति कर दी गई है. किन कारणों से श्री गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दिया, यहजानकारी नहीं है. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp