Search

धनबाद : पति घुमाने नहीं ले गया, नाराज पत्नी ने फांसी लगा ली

Baghmara : बाघमारा के रामकनाली ओपी अंतर्गत झींझीपहाड़ी बस्ती में एक विवाहिता ने फाँसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली.  सरिता नामक महिला का प्रेम विवाह लगभग एक वर्ष पूर्व जगरनाथ महतो से हुआ था. घटना के सम्बंध में सरिता देवी के पति जगरनाथ महतो ने बताया कि उसकी पत्नी ने मोबाइल फोन की मांग की थी, जिसे वह पूरा कर नहीं पाए. इससे वह नाराज थी. शनिवार को उसने पति से घुमाने ले जाने की बात कही थी, इससे भी पति ने इंकार कर दिया. शायद इन्हीं दोनों बात से नाराज हो कर सरिता ने आत्महत्या कर ली. रामकनाली ओपी पुलिस घटना की जांच कर रही है. वह पति एवं ससुर को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है.   यह भी पढ़ें : बैंक">https://lagatar.in/dhanbad-woman-murdered-in-bank-turn/">बैंक

मोड़ में महिला की हत्या   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp