Search

धनबाद : पति नहीं दे रहा बच्‍चों का खर्च, पुलिस से भी नहीं मि‍ला न्‍याय

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=303825&action=edit">(Dhanbad)

के सरायढेला थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला प्रतिमा सिन्‍हा अपने पति की प्रताड़ना से तंग आ गई है. पति धीरेंद्र सि‍न्‍हा से विवाद के बाद पिछले करीब छह महीने से वह अपने दो बच्‍चों को साथ अलग किराए के कमरे में रह रही है. पति बच्‍चों के भरण-पोषण का खर्च भी नहीं दे रहा है. प्रतिमा देवी ने दो महीने पहले महिला थाना, धनबाद को आवेदन देकर पति से न्‍याय और बच्‍चों के खर्च के पैसे दिलाने की गुहार लगाई थी. कई बार महिला थाने का चक्‍कर भी लगाया. लेकि‍न थानेदार ने कोई कार्रवाई नहीं की. प्रतिमा ने बताया कि इसके बाद उसने सिटी एसपी के पास पहुंचकर न्‍याय की गुहार लगाई,  लेकिन उन्‍होंने दोबारा उसे महिला थाना भेज दिया. इसके बाद भी महिला थाने ने ध्‍यान नहीं दिया.

एयरफोर्स में कार्यरत देवर देता है धमकी

प्रति‍मा सिन्‍हा ने बताया कि छोटा देवर अजीत सिन्हा एयर फोर्स में पदस्‍थापित है. वह सेना की वर्दी की धौंस दिखाता है. कहता है कि चाहे जितनी बार थाने की चक्‍कर लगा लो, वे तुम्‍हारी नहीं सुनेंगे. प्रतिमा सि‍न्‍हा के अनुसार, देवर ने महिला थाना प्रभारी को अपनी पहचान बताकर मैनेज कर लिया है. इसलिए मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इधर, पति धीरेंद्र सिन्हा भी अक्‍सर धमकी देता है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=304285&action=edit">धनबाद

: मांग का सिंदूर छिपा न सकी प्रेमिका, घर वालों से किया बगावत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp