Search

धनबाद : पति ने डाला धर्म परिवर्तन का दबाव, तो युवती पहुंची महिला थाना

Dhanbad : पति ने धर्म परिवर्तन का दबाव डाला तो पीड़ित युवती रागिनी ( काल्पनिक नाम ) महिला थाना पहुंच गई. धनबाद के महिला थाना में मंगलवार 29 मार्च को पीड़िता ने अपने पति मोहम्मद इकबाल पर आरोप लगाया कि पिछले वर्ष उस युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया. युवती का कहना है कि युवक ने उसे अपना नाम सोनू बताया था. दोनों के बीच प्यार हो गया. इस बीच दोनों में शारीरिक संबंध भी बना. परंतु कुछ महीने बाद ही उसे युवक के मुस्लिम होने का पता चला. ऐसे में और कोई विकल्प नहीं देख लड़की ने युवक पर शादी का दबाव बनाया. समाज के दबाव में लड़के ने भी शादी रचा ली. पीड़ित युवती का कहना है कि शादी के दो माह तक युवक का व्यवहार ठीक रहा. परंतु जब वह गर्भवती हो गई तो युवक और उसके माता-पिता उसे प्रताड़ित करने लगे. युवती की ओर से कुछ लोगों ने समझौता कराया. लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर युवक ने उस पर धर्म परिवर्तन कराने का जबरन प्रयास किया. विरोध करने पर उसे मारा-पीटा गया. ससुराल वालों ने उसे कैद कर लिया. मौका पाकर वह फरार होने में कामयाब हो गई. इसके बाद धनबाद महिला थाना में पुलिस को लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है. महिला थाना की आईओ जेमंती खलगो ने कहा कि पीड़ित महिला का बयान दर्ज कर लिया गया है. जांच कर आरोपी युवक पर उचित कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-chadarposh-on-the-tomb-of-sher-shah-baba-dishargarh/">धनबाद

: शेरशाह बाबा डिशरगढ़ की मजार पर चादरपोशी [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp