Search

धनबाद : पुटकी के पास दो बाइक की टक्कर में पति-पत्नी व बेटी घायल

Dhanbad : धनबाद जिले के पुटकी कच्छी बलिहारी के पास दो बाइक की टक्कर में मां-बेटी समेत तीन लोग घायल हो गये. घटना गुरुवार की दोपहर करीब तीन बजे की है. अंबुज कुंभकार अपनी पत्नी कांति कुंभकार व 12 साल की बेटी सीमा कुंभकार के साथ अपनी ससुराल नगड़ी बस्ती (तेतुलमारी) से बाइक से अपने घर पुरुलिया के पाड़ा (पश्चिम बंगाल) जा रहे थे. रास्ते में पुटकी कच्छी बलिहारी के समीप पीछे से तेज गति से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना में पत्नी और पुत्री छिटक कर दूर गिर गईं. वहीं, बाइक चला रहे अंबुज सड़क पर बेसुध होकर गिर पड़े. तभी दूसरी बाइक ने उसे एक बार फिर टक्कर मार दी. वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके सिर व मुंह से खून निकलने लगा. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को पुटकी बाजार स्थित जीवन नर्सिंग होम पहुंचाया. डॉक्टर ने अंबुज और उसकी पुत्री को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था को देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया. अंबुज की स्थिति चिंताजनक बतायी जाती है. सूचना मिलते ही पुटकी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. यह भी पढ़ें : मंईयां">https://lagatar.in/mainiyaan-yojana-beneficiaries-will-get-two-months-amount-together-9609-crores-released/">मंईयां

योजना : लाभुकों को एक साथ मिलेगी दो माह की राशि, 9609 करोड़ जारी
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp