Search

धनबाद:  मैं ऑटो वाला, समझ सकता हूं टोटो वालों का दर्द : बन्ना गुप्ता

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)  झारखंड ई रिक्शा टोटो संघ के वार्षिक अधिवेशन में शुक्रवार 27 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने टोटो चालकों से हमदर्दी जताई. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में 20 साल पहले वह भी ऑटो चलाते थे.  बाद में ऑटो संघ के अध्यक्ष बन गए.  ऑटो चालकों की लड़ाई लड़ी, पुलिस से मार खाई और विधायक बने.  अभी वह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हैं.  इसके पहले भी एक बार मंत्री था. आज टोटो वालों के बीच आकर पुराना दिन याद आ गया. उन्होंने कहा कि मैं ऑटो वाला हूं, इसलिये मुझसे बढ़िया डॉक्टर आपको कहीं नहीं मिलेगा. आपके रजिस्ट्रेशन, फिटनेशन फ़ीस और चार्जिंग स्टेशन का समाधान भी करूंगा. कैबिनेट में आपकी मांग रखने के साथ विभागीय अधिकारियों के साथ भी बात करूंगा. उन्होंने टोटो वालों के बहाने प्रधानमंत्री पर भी तंज कसा. कहा मैं ऑटो वाला हूं, जो पूरा जमशेदपुर जनता है.  मोदी जी खुद को चाय बेचने वाला बोलते फिरते हैं,  मगर किसी अख़बार में उनकी चाय वाली तस्वीर नहीं छपी है. लेकिन हमारे साथ ऐसा नहीं है. सूबे में गठबंधन की सरकार सभी वर्गों के लिये काम कर रही है. यह बदलाव दिखने भी लगा है. जिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की आंख के सामने कई लोग नियम तोड़ कर आगे निकल जाते हैं, लेकिन टोटो वालों पर उनकी नजर बनी रहती है.  उन्हें मुख्य सड़क पर देखने पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है, यह गलत है. कहा टोटो वालों से 15 साल का टैक्स एक बार में लिया जाता है, यह गलत है.  धनबाद में 5 हजार टोटो हैं, लेकिन एक भी चार्जिंग स्टेशन नहीं है. बैटरी खत्म हो जाने पर इन्हें बीच बाजार से घर जाना पड़ता है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि जिला कमेटी अपने स्तर पर टोटो वालों की मदद के लिये तैयार है .संघ के संरक्षक वैभव सिन्हा ने मंत्री से परिवहन को सुलभ बनाने की मांग की तथा टोटो वालों की समस्याएं बताईं. अधिवेशन में संघ से जुड़े टोटो चालक मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp