बन्ना गुप्ता ने धनबाद में संगठन की गतिविधियों और विकास योजनाओं की ली जानकारी
Dhanbad : ‘बनिया का बेटा हूं, व्यवसायियों की समस्या मुझसे अच्छा कौन समझेगा. किसी को डरने और घबराने की जरूरत नहीं है, जो अपराध करेगा, ऊ बचेगा नहीं, उसकी जगह जेल होगी. यह लोकतांत्रिक सरकार है. नीति और नैतिकता से यह सरकार चल रही है. लेकिन जहां तक व्यवस्था की बात है, उसमें मजबूती और सख्ती के साथ काम किया जा रहा है.’ उक्त बाते शनिवार 12 अगस्त को सर्किट हाउस पहुंचे सूबे के स्वास्थ्य व धनबाद के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता ने कही.
उन्होंने बताया कि धनबाद आने का मकसद संगठन के काम का आकलन करना है. 2024 में लोकसभा चुनाव है. अभी तक संगठन कितना दुरुस्त हुआ है, बूथ स्तर पर क्या-क्या काम हुआ है, इन सभी मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा. इसके अलावा 28 अगस्त को 20 सूत्री की बैठक भी होने वाली है, इसकी भी सूक्ष्म विवेचना की जायेगी. इसमें हमारी पार्टी के संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम भी रहेंगे, उन्हें भी बुलाया है. इसके अलावा धनबाद के नए उपायुक्त के साथ विकास योजनाओं की प्रगति की भी जानकारी ली जाएगी, एसएसपी के साथ धनबाद के अपराध पर भी चर्चा होगी.
मंत्री आलमगीर आलम ने बताया कि धनबाद के बैंकमोड़ थआना इलाके में आज गोली चली है, इसकी जानकारी मुझे है. इसे लेकर जिले के डीसी और एसएसपी से बात की जाएगी. मेरा धनबाद आने का कोई प्लान नहीं था, स्वास्थ्य मंत्री पहले से धनबाद में थे. मैं इसी रास्ते से जा रहा था, तो उन्होंने मुझे भी बुला लिया. संगठन, विकास योजना और अपराध इन सभी मुद्दों पर चर्चा होगी और सख्ती बरतने का भी आदेश दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : धनबाद : सावन उत्सव में बैंड बाजा के साथ निकली बारात
Leave a Reply