Search

धनबाद :  आज की परिस्थिति में बहुत याद आते हैं कॉमरेड ए के राय: आनंद महतो

Sindri : सिंदरी (Sindri ) कॉमरेड एके राय की तीसरे स्मृति दिवस पर गुरुवार 21 जुलाई को चर्च हॉल सिंदरी में वाम जनवादी संघर्ष समिति द्वारा वर्तमान परिस्थिति में कामरेड ए के राय की प्रासंगिकता विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई. उद्घाटन पूर्व विधायक आनंद महतो ने किया.

नौकरी छोड़ शोषण के खिलाफ हक की लड़ाई लड़ी

संबोधन में आनंद महतो ने कहा कि कामरेड एके राय ने सिंदरी से ही मजदूर आंदोलन की शुरुआत की थी. वह पीडीआईएल सिंदरी में नौकरी करते थे. परंतु शोषित, पीड़ित, मजदूरों व किसानों के हक की लड़ाई लड़ने और उनकी दशा को सुधारने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी. उनके हक व अधिकार के लिए ताउम्र संघर्षरत रहे. वर्तमान समय में जिस तरह सार्वजनिक उद्योग धंधे बर्बाद किए जा रहे हैं, भयंकर महंगाई और संप्रदायवाद चरम पर है, कामरेड राय साहब बहुत याद आते हैं.

 मार्क्सवाद से ही निकलता है मुक्ति का रास्ता

वह हर समस्या को लेकर संसद से सड़क तक संघर्ष करते रहे. वह कहते थे कि मुक्ति का रास्ता मार्क्सवाद से ही निकलता है. समाजवादी व्यवस्था कायम करने के लिए हम सभी को आगे आकर संघर्ष करना होगा. तभी राय साहब को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकेंगे. आनंद महतो के अलावा गोष्ठी को जनार्दन प्रसाद, गोपी कांत बक्सी, वाम जनवादी संघर्ष समिति के संयोजक बबलू महतो, कार्तिक प्रसाद, संतोष महतो, काली सेन गुप्ता, आशा हेंब्रम, शिव कुमार सिंह, नकुल देव सिंह, हलधर महतो, हेमंत जयसवाल, भजोहरी महतो, अंबुज मंडल आदि ने संबोधित किया.

  गोष्ठी में ये थे मौजूद

गोष्ठी की अध्यक्षता सुरेश प्रसाद, विकास कुमार ठाकुर व सागर मंडल ने संयुक्त रूप से की. कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव मुखर्जी, गौतम प्रसाद, मंगल महतो, सोहन सोरेन, सहदेव सिंह, रोहित महतो, छोटन चटर्जी, अमर सिंह, संजीव कौशल, विजय रजक, सुभाष मंडल, नयन कुमार दत्ता, राम लायक राम, दीपक बनर्जी, सुबल चंद्र दास, आर के मिश्रा आदि ने अहम भूमिका निभाई. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-indiscriminate-firing-on-gudiya-khans-vehicle-of-wasseypur-near-forgotten-op/">धनबाद

: भूली ओपी के समीप वासेपुर की गुड़िया खान के वाहन पर अंधाधुंध फायरिंग [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp