Dhanbad : धनबाद से पटना जा रही गंगा दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन में गुरुवार, 14 अप्रैल की रात यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. जैसे ही ट्रेन गोमो स्टेशन पर पहुंची यात्री नीचे उतरकर हंगामा करने लगे. स्टेशन के अधिकारियों ने उन्हें काफी समझाया, लेकिन वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. बार-बार चेन पूलिंग कर ट्रेन को रोक दे रहे थे. हंगामे के कारण गोमो स्टेशन पर करीब आधे घंटे तक ट्रेन रुकी रही. बाद में रेलवे अधिकारियों ने कहा कि अगले स्टेशन पर एसी की मरम्मत कर ठीक कर लिया जाएगा. इसके बाद ही यात्री शांत हुए और ट्रेन आगे बढ़ी. दरअसल, ट्रेन के धनबाद से खुलने के साथ कोच संख्या B/ 4 का ऐसी अचानक खराब हो गया. गर्मी से परेशान यात्रियों ने इसकी शिकायत ट्रेन के टीटीटीई समेत अन्य अधिकारियों से की. इसके बाद भी एसी को ठीक नहीं किया गया. इससे यात्री गुस्से में आ गए और ट्रेन के गोमो स्टेशन पर पहुंचते ही हंगामा करने लगे. प्लेटफॉर्म पर उतरकर रेलवे के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. उनका कहना था कि जब तक एसी को ठीक नहीं किया जाएगा, तब तक ट्रेन को आगे नहीं बढ़ने देंगे.
गोमो स्टेशन पर एसी ठीक करने की व्यवस्था नहीं
जबकि गोमो स्टेशन पर एसी ठीक करने की सुविधा ही नहीं थी. रेल अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि अगले स्टेशन पर एसी को ठीक कर दिया जाएगा. लेकिन यात्री कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. उन्हें लग रहा था कि अधिकारी झूठा आश्वासन दे रहे हैं. एसी ठीक नहीं हुआ, तो पूरी रात गर्मी में काटनी पड़ेगी. इसीलिए बार-बार जंजीर खींचकर ट्रेन को रोक दे रहे थे. काफी मान-मनव्वल के बाद यात्री माने और आधे घंटे बाद ट्रेन आगे बढ़ी.
यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=290051&action=edit">यह भी पढ़ें : सिंदरी: दस वर्षीय बालक ने पीठ में कील चुभो कर 30 फुट की ऊंचाई पर काटा चक्कर [wpse_comments_template]
Leave a Comment