Maithon : विधानसभा चुनाव में निरसा सीट से कांटे की लड़ाई में हारने के बाद पूर्व भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने सोमवार को पहली बार पत्रकारों से बात की. पांडरा स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि निरसा की जनता ने उन्हें विधानसभा चुनाव में जो आपार समर्थन दिया है, उसके लिए वे आभारी हैं. मामूली मतों के अंतर से वह चुनाव हार गई हैं. इसकी समीक्षा की जा रही है. चुनाव का नतीजा आने के कुछ ही घंटों बाद जिस तरह से निरसा को डिस्टर्ब करने का प्रयास किया गया है, इसे वो बर्दास्त नहीं करेंगी. अगर यहां की जनता और भाजपा कार्यकताओं को कोई छेड़ेगा, तो हम उसे नहीं छोड़ेंगे.
उन्होंने कहा कि निरसा की शांतिप्रिय जनता ने नवनिर्वाचित विधायक पर विकास के लिए भरोसा जताया है. इसलिए वो विकास करें, न कि जनता को आपस में लड़ाने का प्रयास करें. निरसा की जनता शांतिपूर्ण माहौल में जी रही थी. चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद निरसा विधानसभा के हर क्षेत्र से अप्रिय घटना की सूचना मिल रही है. कहीं डकैती, कहीं रंगदारी, तो कहीं मारपीट की सूचना मिल रही है. कहा कि पुलिस प्रशासन से मांग करती हूं कि गश्ती में तेजी लाए और हर क्षेत्रों पर नजर बनाए रखे. अशांति फैलाने वालों को चिह्नित कर सलाखों के पीछे भेजें.
यह भी पढ़ें : रामगढ़ : अपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद