Dhanbad : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को धनबाद जिले के बाघमारा में कहा कि यदि झारखंड में एनडीए की सरकार बनी, तो बुजुर्गों, दिव्यांगों व महिलाओं को हर माह 2500 रुपए पेंशन देगी. अमित शह बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने दावा कि 23 नवंबर के बाद झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने लोगों से झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 नवंबर को भाजपा वोट देकर शत्रुघ्न महतो को जिताने की अपील की. ज्ञात हो कि शत्रुघ्न महतो धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो के भाई हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झारखंड से गहरा लगाव है. यही वजह है कि अपने 10 साल के शासन में उन्होंने झारखंड की धरती से देश के गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की. आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, पीएम जनमन योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत झारखंड की धरती से हुई है. केंद्र सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने 10 साल में देश के गरीबों के कल्णण के लिए कई अहम काम किए हैं. हर गरीब के घर में शौचालय बनवाया, मुफ्त गैस कनेक्शन व सिलेंडर दिया, पीएम आवास दिया, पानी, बिजली से लेकर हर महीने मुफ्त राशन दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : तोपचांची : तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी दो गाड़ियों को ठोका, दुकान भी क्षतिग्रस्त
Leave a Reply