Dhanbad : धनबाद के रणधीर बर्मा चौक पर शनिवार 26 फरवरी को एनसीपी के कार्यकर्ताओ ने धरना देकर पार्टी के कद्दावर नेता व महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मल्लिक की रिहाई की मांग की. कार्यकर्ताओ ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरना पर बैठे एनसीपी के राष्ट्रीय सचिव सच्चिदानंद सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार नवाब मल्लिक को अविलंब रिहा करे, नहीं तो जोरदार आंदोलन छेड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि नवाब मल्लिक ने भाजपा के चहेते एसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ सबूत पेश किया था, जिससे उनकी मिली भगत सामने आ गई थी. परिणामस्वरूप वानखेड़े को पद से हटना पड़ा था. उसी हार से तिलमिलाए भाजपा नेताओं ने साजिश के तहद नबाब मल्लिक को ई डी को इशारा कर झूठे आरोप लगाते हुए गिरफ्तार करा दिया, जो बहुत ही शर्मनाक है.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विपक्षी पार्टियों को कभी सुप्रीम कोर्ट, कभी सीबीआई तो कभी ई.डी. जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर डराया जाता है. लेकिन इस बार नरेंद्र मोदी ने राजनीति के चाणक्य शरद पवार से पंगा ले लिया है, जो भाजपा के ताबूत में अंतिम कील साबित होगी . एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रभाकर सिंह व धनंजय सिंह ने धरनास्थल पर सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार में शामिल भ्रष्ट नेताओं की पोल खोलने वाले विपक्षी नेताओं पर गलत कार्रवाई हो रही है. मोदी सरकारऐसे नेताओं को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजती है, जिसके अनेक उदाहरण हैं. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार अपनी इस ओछी हरकतों से बाज़ नहीं आती है तो एनसीपी पूरे देश में सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी. उन्होंने केंद सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि नवाब मल्लिक को अविलंब रिहा नहीं किया गया तो एनसीपी जोरदार आंदोलन करेगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-dead-body-of-youth-found-in-kutchi-balihari-forest-of-putki/">धनबाद
: पुटकी के कच्छी बलिहारी जंगल में मिला युवक का शव [wpse_comments_template]
धनबाद : नवाब मल्लिक को रिहा नहीं किया तो एनसीपी करेगी जोरदार आंदोलन

Leave a Comment