भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के समर्थन में चिरकुंडा में हुई सभा
Maithon : असम के मुख्यमंत्री हेमंता विश्वा सरमा ने कहा कि झारखंड में पीएम मोदी की सुनामी चल रही है. झारखंड की सभी सीटों पर बीजेपी जीत रही है. हेमंता बुधवार को धनबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के समर्थन में चिरकुंडा श्रम कल्याण केंद्र परिसर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में एनडीए गठबंधन को 300 पार सीटें मिलीं, तो अयोध्या में बाबरी मस्जिद के स्थान पर रामलला का भव्य मंदिर बना. महिलाओं को आरक्षण मिला. अबकी बार 400 से अधिक सीटें मिलीं तो मथुरा व बनारस के विवादित मुद्दों का समाधान होगा. मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि में शाहजहां के बनाए शाही ईदगाह को ढहाकर भव्य कृष्ण मंदिर बनाया जाएगा. वहीं, बनारास के काशी विश्वनाथ मंदिर के सामने ज्ञानवापी मस्जिद के स्थान पर भी भोलेनाथ का भव्य मंदिर बनेगा. उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कांग्रेस नेता राहुल गांधी व सोनिया गांधी को आंमंत्रित किया गया था, लेकिन वे नहीं आए.झारखंड में लूट की सरकार चल रही
हेमंता विश्वा सरमा ने झामुमो पर जमकर निशाना साधा. कहा कि राज्य में लूट-खसोट, भ्रष्टाचार चरम पर है. कांग्रेस के मंत्री के सचिव के नौकर के घर से 35 करोड़ रुपए की बरामदगी इसका प्रमाण है. केंद्र से पैसों की भी यहां पर लूट हो रही है. भ्रष्टाचार में डूबे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में हैं. जेल जाने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी को नेता बना दिया. यहां पर हस्बैंड वाइफ स्कीम चल रही है. झारखंड में बांग्लादेश के घुसपैठिए आकर आदिवासी लड़कियों को भगाकर शादी कर रहे हैं. ऐसे लोग यहां का मूल निवासी बनकर मंत्री आलमगीर आलम जैसे लोगों के हाथ में सत्ता देना चाहते हैं. इस कैंसर को रोकना है.बंद पड़े उद्योगों को चलाएंगे ढुल्लू महतो
असम के सीएम ने लोगों से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को विजयी बनाने की अपील की. कहा कि धनबाद व झारखंड में कई नामी-गिरामी उद्योग बंद पड़े हैं. इन उद्योगों को ढुल्लू महतो समेत अन्य भाजपा प्रत्याशी चालू कराएंगे. इससे यहां के युवाओं का रोजगार मिलेगा. सभा को राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-by-retiring-agniveer-youth-in-22-years-modi-is-asking-for-5-years-for-himself-tejashwi/">गिरिडीह: अग्निवीर युवाओं को 22 साल में रिटायर कर खुद के लिए 5 साल मांग रहे मोदी- तेजस्वी [wpse_comments_template]