विधायक मधुरा प्रसाद महतो ने किया समर्थन
अध्यक्ष श्री दूबे ने कहा कि सोमवार को संघ का प्रतिनिधिमंडल झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह विधायक मथुरा प्रसाद महतो से उनके आवास पर मिला. संघ ने मांग सौंपते हुए स्थायीकरण करने की मांग को दुहराया. श्री दुबे ने कहा कि विधायक श्री महतो ने मांगों को जायज बताया. वस्तु स्थिति लिखकर देने को कहा. विधायक की पहल पर संघ ने विधायक के पैड पर अपनी मांगों को रखते हुए पहल करने की बात कही. उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपकी मांगें जायज हैं. शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिल कर समस्या समाधान का रास्ता निकालने का प्रयास करेंगे. श्री दुबे ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर मांगों पर सरकार ने 10 दिनों के अंदर कोई समाधान नहीं निकाला तो पूरे राज्य के मैनडेज कर्मी मुख्यमंत्री आवास के समक्ष आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.संघ की प्रमुख मांगें
2017 से पूर्व कार्यरत मानव दिवस कर्मियों को निगम में समायोजन करने, 10-20 वर्सो से कार्ररयत मानव दिवस कर्मियों को हाईकोर्ट के आदेशानुसार परमानेंट, समय पर मानदेय भुगतान करने आदि शामिल हैं. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-due-to-increase-in-the-price-of-middle-and-bran-problems-of-khatal-owners-increased/">धनबाद:बिचाली और चोकर के दाम में बढ़ोतरी से खटाल मालिकों की बढ़ी मुश्किलें [wpse_comments_template]

Leave a Comment