alt="" width="234" height="300" /> सोहराब खान[/caption] पुराना बाज़ार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व-अध्यक्ष सोहराब खान ने लगातार के संवादाता को इस सम्बंध में कहा कि लगातार बिजली कटौती से व्यपार एवं आम दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है. मुश्किल से 10 से 12 घंटे बिजली मिल रही है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों से पूछताछ की जाती है तो वह टालमटोल वाला जवाब देते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ माह पूर्व बिजली विभाग के जीएम से भी वार्ता की गई थी, जिसमें बिजली समस्या के समाधान की गुहार लगाई गई थी. परन्तु आज तक समस्या जस की तस है. कहा कि यही हाल रहा तो व्यापारियों को सड़क पर उतरने को बाध्य होना पड़ेगा. जामाडोबा चेंबर के सचिव आरिफ सिद्दीकी और कोषाध्यक्ष राजेश्वर गुप्ता ने कहा कि दुकानदारी के वक्त शाम को लगातार दो घंटे बिजली कट जाना व्यवसाय की कमर तोड़ने जैसा है. अगर यही समस्या रही तो लोग आंदोलन को बाध्य होंगे. .यह भी पढ़ें : केस">https://lagatar.in/threatened-the-hospital-operator-to-withdraw-the-case/">केस
वापस लेने के लिए अस्पताल संचालक को दी धमकी [wpse_comments_template]
Leave a Comment