Search

धनबाद : मुखिया पति को पीटने वाले जल्द गिरफ्तार नहीं हुए तो आंदोलन : अपर्णा

Nirsa : एग्यारकुंड प्रखंड के गोपालपुर पंचायत की मुखिया शिखा नाग के पति सपन नाग की बेरहमी से पिटाई का मामला तूल पड़ता जा रहा है. जहां इस मामले को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है, वहीं एग्यारकुंड मुखिया संघ के प्रतिनिधि समेत निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता व जिप सदस्य संजय सिंह समेत अन्य लोग 7 अक्टूबर के मुखिया के आवास पहुंचे और एक स्वर में घटना की घोर निंदा करते हुए इसमें शामिल सभी आरोपितों को अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो शनिवार को दोपहर बाद संघ के बैनर तले सभी मुखिया जोरदार आंदोलन करेंगे.

प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप 

विधायक अपर्णा ने कहा कि मासस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में मुखिया पति के साथ बेरहमी से मारपीट की. उसका वीडियो वायरल होने के बाद भी अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई, यह प्रशासन की लापरवाही है. घटना के 36 घंटे बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. वहीं मौजूद मुखिया एवं विधायक प्रखंड कार्यालय पहुंचे और बीडीओ एग्यारकुंड के नाम ज्ञापन सौंपा. संघ की बैठक में मुखिया काकुली मुखर्जी, मलका मेहर निगार, शिखा नाग, अजय कुमार राम, तनवीर आलम, रंजीत पासवान, अजय मुर्मू, विमल रवानी, रामदेव पासवान आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-in-the-meeting-held-in-balliapur-discussion-on-the-preparation-for-municipal-elections/">धनबाद

: बलियापुर में हुई बैठक में नगर निगम चुनाव की तैयारी पर चर्चा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp