Search

धनबाद : पर्याप्त बिजली मिले ना मिले, समय पर बिल चुकाना पड़ेगा

Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) शहर में पर्याप्त बिजली मिले ना मिले, लेकिन समय पर बिल चुकाना जरुरी है. जिस कंज्यूमर का बिजली बिल 5 हजार रुपया या उससे अधिक है, उन्हें तो हर हाल बिजली बिल जमा करना होगा, अन्यथा घर का कनेक्शन कटना तय है. बिजली विभाग के एआईटी सेक्टर के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार का यही कहना है. उन्होंने कहा कि जहां तक बिजली कटने की बात है, तो कंज्यूमर को भी समझना चाहिए. हर जिले को केंद्र और राज्य सरकार एक सीमा तक ही बिजली देती है. जब खपत उससे अधिक होने लगती है तो समस्या भी आती है. इसमें विभाग को लापरवाह कहना सही नहीं है.

  अब सब्सिडी पर भी आफत

जेबीवीएनएल ने एक अप्रैल से सब्सिडी के लिये नई शर्त रख दी है. 400 यूनिट तक बिजली की खपत करने पर उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिल रही है. इस नये नियम ने उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ा दी है. बिजली बिल का काम देख रही एजेंसी के कर्मियों और उपभोक्ताओं के बीच किच किच होने लगी है. हीरापुर निवासी भोला प्रसाद कहते हैं कि उनके घर में सिर्फ चार लोग हैं. बिजली कटौती होती रहती है, खपत भी कम है. बावजूद मई महीने में 430 यूनिट का बिल भेज दिया गया. सब्सिडी भी नहीं मिली. शिकायत करने पर कहा जा रहा है कि मीटर बदलवा लीजिये. मीटर जितना रीडिंग करेगा, बिल तो देना ही होगा. चिरागोड़ा निवासी शांति देवी भी सब्सिडी नहीं मिलने से नाराज है. उनका कहना है कि घर में सिर्फ एलईडी बल्ब और पंखे ही चलते हैं. पहले तो इतना बिल नहीं आता था. अचानक बढ़ोतरी कर दी गई है. विभाग में शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन जांच के लिये अभी तक कोई नहीं आया.

 परिवार में बिजली का शुरू हो गया बंटवारा

बिजली की 400 यूनिट की सीमा तय होने से घरों में बिजली का बंटवारा शुरू हो गया है. घर में यदि 2 भाई रहते हैं तो वे बिजली विभाग में कनेक्शन के लिये अलग अलग आवेदन दे रहे हैं. बाप-बेटा, मां-बेटा के बीच भी बिजली का बंटवारा होने लगा है. अभी तक बिजली विभाग के धनबाद डिवीजन में 40 आवेदन आ चुके हैं. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सब्सिडी पाने के लिये लोग अलग अलग कनेक्शन लेने के लिये आवेदन आ रहे हैं.

 बंटवारे का दस्तावेज देंगे तो मिलेगा अलग कनेक्शन 

कार्यपालक अभियंता एसबी तिवारी ने कहा कि एक ही घर या एक ही जमीन पर अलग अलग कनेक्शन के लिये बंटवारे से जुड़ा दस्तावेज जरूरी है. स्थल निरीक्षण भी किया जाता है. उसके बाद ही एक घर में दो कनेक्शन दिया जाता है. सच्चाई यह भी है कि सब्सिडी पाने के लिये कुछ लोग आवेदन दे रहे हैं.  ऐसे आवेदनों की छंटनी भी हो रही है. यह भी पढ़ें : धनबादःरेलवे">https://lagatar.in/dhanbad-railway-will-plant-saplings-to-protect-its-land-from-encroachment/">धनबादःरेलवे

अपनी जमीन को अतिक्रमण से बचाने के लिए करेगा पौधरोपण [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp