Search

धनबाद : मास्क लगाएंगे तो भगवान राम का जयकारा कैसे लगेगा ?

Dhanbad: रामनवमी के जुलूस में `मास्क` लगाने के आदेश पर विवाद हो गया है. बीजेपी के यूथ विंग -भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता अभिषेक सिंह ने 6 अप्रैल को न्यू टाउन हॉल में आयोजित जिला शांति समिति की बैठक के तुरंत बाद बयान जारी कर कहा: `हम मास्क नहीं लगाएंगे. मास्क से भगवान राम का जयकारा लगाने में दिक्कत होगी. भगवान पहले हैं. कोरोना बाद में. वैसे भी धनबाद में कोरोना समाप्त हो चुका है.` बैठक में अनेक सदस्यों ने जुलूस सौ लोगों की संख्या और छह बजे शाम तक ही जुलूस निकालने पर नाराजगी जताई.

ये रही जुलूस की कड़ी गाइड लाइन 

बैठक में उपायुक्त संदीप कुमार, एसएसपी संजीव कुमार, ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन, एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी, अनेक डीएसपी, थाना प्रभारी, शांति समिति के सदस्य शामिल हुए. उपायुक्त संदीप कुमार ने गाइड लाइन की जानकारी दी. कहा कि जुलूस में 100 से अधिक लोग शामिल नहीं होंगे. जुलूस छह बजे शाम तक खत्म करनी होगी. छोटे-छोटे गैर लाइसेंसधारी जुलूस निकलते हैं, उनकी भी पहचान की जाए. जुलूस का रूट निर्धारण किया जाए. एक जगह सभी जुलूस का जुटान न हो. अधिक भीड़ नहीं हो. सभी लोग मास्क लगाएं.

अफवाह पर कार्रवाई : एसएसपी 

एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया के द्वारा फैलाए जाने वाले अफवाह पर ध्यान रखा जाएगा. अफवाह फैलाने वालों पर आईटी एक्ट और आईपीसी के तहत कार्रवाई की जाएगी. कहा कि पिछली बार जहां शांति भंग हुई थी, उन जगहों पर विशेष बल की तैनाती रहेगी. प्रतिबंधित मांस की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.अवैध शराब बिक्री पर रोक रहेगी. अशांति फैलाने वाले लोगों को पहचान कर 107 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ड्रोन से भी रखी जाएगी नजर 

शांति समिति के सदस्यों और थाना प्रभारियों से कहा गया कि बाहर से आने वाले लोगों पर ध्यान रखा जाए. जुलूस के रास्ते में सीसीटीवी लगवाएं. वीडियोग्राफी करवाएं. ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी. जिले में पुलिस फोर्स को भी बढ़ाया गया है. क्विक एक्शन फोर्स की टीम भी रहेगी. शांति समिति के लोगों ने भी अपने विचार रखे. जुलूस खत्म करने के समय को बढ़ाने, 100 लोगों की लिमिट को भी बढ़ाने की मांग की गई. जुलूस के समय कोलियरी से हाईवा परिचालन को बंद करने की भी मांग की गई. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-municipal-corporation-will-feel-the-curse-of-chhath-mayya/">धनबाद

नगर निगम को लगेगा `छठी मईया` का `श्राप` [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp