अवैध खनन में स्थानीय लोग भी शामिल : मिंज
मीडिया से बातचीत में आईजी असीम विक्रांत मिंज ने कहा कि पूरे क्षेत्र का दौरा करने पर जानकारी मिली कि कई ऐसे अवैध मुहाने खोले गए हैं, जिनमें स्थानीय लोगों के साथ कोयला चोर शामिल हैं. उन्होंने स्थानीय पुलिस को निर्देश दिया है कि बीसीसीएल की मदद से हर आठ दस दिन में क्षेत्र का दौरा कर अवैध मुहानों की भराई की जाए. ऐसी किसी घटना की पुनरावृत्ति रोकना जरूरी है. उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि ऐसे किसी काम में लिप्त ना हों, जिससे जान पर खतरा हो. इस अवसर पर आईजी के साथ, एसएसपी, ग्रामीण एसपी, निरसा एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवार और चिरकुंडा की पुलिस मौजूद थी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-auto-and-scorpio-climbed-the-divider-due-to-taylors-push/">धनबाद: टेलर के धक्का मारने से ऑटो एवं स्कॉर्पियो डिवाइडर पर चढ़ा [wpse_comments_template]

Leave a Comment