एयरपोर्ट से ISM तक रूट रहेगा चाक-चौबंद
Dhanbad : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के धनबाद दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. बोकारो जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) क्रांति कुमार गड़देशी ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित जिला पुलिस मुख्यालय में बैठक कर सुरक्षा संबंधी तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने राष्ट्रपति के आगमन के दौरान एयरपोर्ट, कारकेड, कार्यक्रम स्थल आईआईटी-आईएसएम, आवासन स्थल समेत पूरे रूट में सुरक्षा व्यवस्था की बिंदुवार जानकारी ली. साथ ही एसएसपी प्रभात कुमार सहित सभी वरीय पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
बैठक में तय किया गया कि एयरपोर्ट से आईएसएम तक के रूट को पूरी तरह सैनिटाइज किया जाएगा. एयरपोर्ट से लेकर आईएसएम के 300 मीटर के दायरे में कम्युनिटी सेंसस कर लोगों की पहचान सुनिश्चित की जाएगी. एयरपोर्ट से लेकर रणधीर वर्मा चौक होते हुए आईएसएम तक सड़क के दोनों ओर 50 मीटर के दायरे में आने वाले सभी मकानों, दुकानों, प्रतिष्ठानों, कार्यालयों व लोगों की पहचान कर सुरक्षा से जुड़े निर्देश दिए जाएंगे. सुरक्षा को लेकर जिले को तीन जोन में बांटकर नाकेबंदी की जाएगी. राज्य की सीमा, मुख्य इंट्री प्वाइंट्स, एयरपोर्ट व कार्यक्रम स्थल के आसपास चेक पोस्ट लगाए जाएंगे.
https://lagatar.in/road-accident-again-in-deoghar-truck-hits-car-6-kanwariyas-injured
बैठक में मौजूद एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर निगरानी बढ़ा दी गई है. होटल, लॉज व ठहराव स्थलों पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है. आईजी ने कार्यक्रम स्थल पर मेटल डिटेक्टर, एक्स-रे स्कैनर समेत अन्य व कड़ी जांच व्यवस्था करने का निर्देश दिया. कहा कि कार्यक्रम के दौरान बिना पहचान पत्र किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. एयरपोर्ट से लेकर आईएसएम तक के मुख्य मार्ग से जुड़ने वाली सभी संपर्क सड़कें बंद रहेंगी और हर मोड़ पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. इस रूट में आने वाली प्रमुख इमारतों की छतों पर भी जवानों की तैनाती की जाएगी. आईजी ने निर्देश दिया कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान हर गतिविधि पर पैनी नजर रखें. सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment